Jind News: छोटूराम नगर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Betul Hanging News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामा के घर आया था  युवक - Gyan Wani

बहादुरगढ़। लाइनपार के छोटूराम नगर में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। युवक द्वारा मानसिक परेशानी से तंग आकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृ़तक की पहचान 22 वर्षीय सैमुअल के रूप में हुई है। बुधवार की शाम को सैमुअल फंदे पर लटका देखा गया था। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों के बयान के बाद वीरवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

सैमुअल द्वारा किन कारणों के चलते यह कदम उठाया, ये अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मानसिक परेशानी की बात कही जा रही है। लाइनपार थाना पुलिस ने घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई