Tanya Mittal: तान्या मित्तल की अमीरी की खुली पोल? इस शख्स ने ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट के दावों को झुठलाया

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Tanya Mittal in Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल की अमीरी के किस्से इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। अब उनके इन्हीं दावों को लेकर बाहर मौजूद एक शख्स ने बात की है।

bigg boss 19 tanya mittal lavish lifestyle madhav sharma lashes out calls her jhoothi

विस्तार

‘बिग बॉस 19’ में पहले दिन से ही इन्फलुएंसर तान्या मित्तल अपने दावों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अब तक घर में अपनी निजी जिदंगी से जुड़ी बहुत बातें ऐसी कही हैं जिन्हें सुनने के बाद हर कोई हैरान है। तान्या के इन्हीं दावों पर अब बाहर एक शख्स ने झूठा कहा है। क्या वाकई तान्या बिग बॉस के घर में अपनी अमीरी को लेकर सिर्फ झूठ बोल रही हैं? क्या है पूरा मामला. चलिए जानते हैं।
तान्या मित्तल के दावों को झुठलाया
दरअसल रिएलिटी शो ‘लव स्कूल’ के एक्स कंटेस्टेंट और क्रिएटर माधव शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तान्या के दावों को झूठा कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पता लगा लिया है तान्या मित्तल कौन है, क्या करती है, कैसा सिस्टम रहता है उसका। सबसे पहले तो बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी की बात कर लेते हैं। कार्तिक आर्यन ग्वालियर से हैं और आते-जाते रहते हैं। उनते माता-पिता वहीं रहते हैं। उन्हें आजतक किसी बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं पड़ी।

माधव ने कहा, ‘तान्या को ग्वालियर में कोई जानता तक नहीं है। जब मैंने पता लगाया इनके बारे में तो वो कह रहे हैं कि ये कौन है?’ इसके अलावा माधव ने कहा कि उनकी फैक्ट्री और कारोबार भी इतना कोई बड़ा नहीं है जितना वो दावा कर रही है।

तान्या मित्तल ने लगाई आग
बता दें शो के नए एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या मित्तल ने बड़ी चतुराई से कुनिका और गौरव के रिश्ते में दरार डाल दी। उन्होंने कुनिका के कान भरने शुरू किए। उन्होंने कुनिका से कहा कि उनका सबसे करीबी रिश्ता गौरव से है, लेकिन वो फिर क्यों आपको कैप्टन नहीं बनाना चाहते हैं। शुरुआत में कुनिका ने इस दावे को हल्के में लिया, लेकिन तान्या के लगातार बहकावे ने उन्हें गौरव पर शक करने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कुनिका ने गौरव से पूछा और वो फंस गए।
तान्या ने उड़ाया मजाक
इसी बीच तान्या मित्तल ने बाहर जाकर इस बात का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने जीशान कादरी से बातचीत के दौरान हंसते हुए मान लिया कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़का दिया। उनकी इस चालाकी पर वो बेहद संतुष्ट दिखीं। हालांकि, दर्शकों और सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया अलग थी- बहुत से लोग तान्या के इस रवैये से नाराज हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘विलेन’ करार दे दिया।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई