Banswara News: 26 साल के शातिर चोर ने सालभर में चुराई 15 मोटर साइकिलें, बांसवाड़ा पुलिस ने धर दबोचा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

उम्र महज 26 साल और शातिर दिमाग! बांसवाड़ा पुलिस ने ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जिसने पिछले एक साल में बांसवाड़ा और अहमदाबाद से 15 मोटर साइकिलें चुराईं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई सभी बाइकें बरामद कर ली हैं।

Three thieves including 15 stolen motorcycles arrested | देवरिया में स्वाट  और थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता: 15 चोरी की मोटरसाइकिलों समेत तीन चोर  गिरफ्तार - Deoria News ...

राजतालाब थाना पुलिस ने बांसवाड़ा शहर और अहमदाबाद में मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। आरोपी वारदातों में दो नाबालिगों की मदद भी लेता था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 13 जुलाई को दीपक कुमार पुत्र नाथूलाल, निवासी बाबा बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज और उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिरों की मदद से आरोपी अनिल पुत्र हकरू चरपोटा, निवासी पाराहेड़ा को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में अनिल ने बांसवाड़ा और अहमदाबाद से कई मोटर साइकिलें चोरी करना कबूला। उसने यह भी स्वीकार किया कि कुछ वारदातों में दो नाबालिग उसके साथ रेकी और अन्य सहायता करते थे।

पुलिस ने अनिल के कब्जे से चोरी की गई 15 मोटर साइकिलें उसके घर पाराहेड़ा, ससुराल रोहाल और गोपीनाथ का गड़ा से बरामद कर जब्त कीं। आरोपी ने तीन से चार मोटर साइकिलें बेचने की भी बात स्वीकार की। अनिल पिछले एक साल से लगातार मोटर साइकिल चोरी की वारदातों में सक्रिय था।

सबसे ज्यादा पड़ गई