R Madhavan: लेह की मूसलाधार बारिश में फंसे आर माधवन, ‘3 इडियट्स’ फिल्म से जुड़ा किस्सा किया याद

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

R Madhavan Stuck In Leh: अभिनेता आर माधवन इन दिनों लेह की जोरदार बारिश में फंसे हुए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

R madhavan stucks in leh heavy rain from four days and he remembers 3 idiots movie shooting days

विस्तार

आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि वो लेह के मूसलाधार बारिश और बर्फबारी में फंसे हुए हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने साल 2008 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग का दौरान के पलों को भी याद किया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

 

वीडियो शेयर कर दी जानकारी
आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने कमरे की खिड़की से आस-पास के नजारों को कैद करते दिख रहे हैं। इसमें अभिनेता ने कहा, ‘अगस्त का अंत हो चुका है और लद्दाख के पहाड़ों की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। मैं लेह में फंसा हुआ हूं, क्योंकि पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के कारण हवाई अड्डे बंद हैं। हर बार जब मैं लद्दाख शूटिंग के लिए आता हूं, तो यही होता है।’

3 इडियट्स के दिनों को किया याद
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं आखिरी बार 2008 में पैंगोंग झील पर ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग के लिए यहां आया था। जहां हमें इंतजार करना पड़ा क्योंकि अगस्त में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई थी और अभी इस समय। फिर भी यह बेहद खूबसूरत है। मुझे उम्मीद है कि आज आसमान साफ हो जाएगा और फ्लाइट उतर पाएंगे और मैं घर वापस जा सकूंगा।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई