Linkin Park: अमेरिकी मशहूर बैंड लिंकिन पार्क भारत में करने वाला है डेब्यू, जानिए कब और कहां मिलेगा टिकट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Linkin Park India Tour: अमेरिकी मूल का प्रसिद्ध बैंड लिंकिन पार्क अपने ‘फ्रॉम जीरो वर्ल्ड टूर’ के तहत भारत में पहली बार डेब्यू करने जा रहा है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।

Linkin Park's Mike Shinoda Says 'Nobody Knew the Depths' of Chester  Bennington's Mental Health Struggles

विस्तार

अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क अब भारत में भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत मुंबई से होगी। फ्रॉम जीरो वर्ल्ड टूर के तहत बैंड का यह पहला कार्यक्रम भारत में होने वाला है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। बैंड ने बताया कि वह लोलापालूजा इंडिया में प्रस्तुति देने वाले हैं।

कब आयोजित होगा भारत में इवेंट?
इसी हफ्ते अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क ने घोषणा कि वे 25 जनवरी, 2026 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में लोलापालूजा इंडिया में परफॉर्म करेंगे। बैंड का यह कार्यक्रम उनके ‘फ्रॉम जीरो वर्ल्ड टूर’ के तहत भारत में पहला इवेंट होगा। इस शो की टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है।

कहां मिलेगा टिकट?
इस इवेंट के टिकट्स दर्शक  28 अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद  lollaindia.com और BookMyShow से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या बोले बैंड के सदस्य?
बैंड के सदस्य माइक शिनोडा ने कहा, “भारत एक ऐसी जगह है जहां हम लंबे समय से परफॉर्म करना चाहते थे। हमारे प्रशंसक वहां अविश्वसनीय रूप से उत्साही हैं और हम आखिरकार अपना लाइव शो उनके सामने लाने के लिए बेताब हैं।”

दिग्गज लोग हुए शामिल
आपको बताते चलें कि यह लोलापालूजा इंडिया का चौथा संस्करण होगा, जिसमें पहले स्टिंग, ग्रीन डे, जोनास ब्रदर्स, शॉन मेंडेस, इमेजिन ड्रैगन्स, एपी ढिल्लों, डिवाइन, रघु दीक्षित और प्रभ दीप जैसे कलाकार शामिल हो चुके हैं। हालांकि अभी इसके बार में आधिक जानकारी सामने आना बाकी है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA