Hridayapoorvam X Review: दर्शकों को पसंद आई मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’, बताया फैमिली एंटरटेनर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Hridayapoorvam Twitter Reaction: मोहनलाल की नई फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ रिलीज होते ही चर्चाओं में आ गई है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब जानते हैं कि इसे देखने के बाद लोगों ने एक्स पर कैसा रिव्यू दिया है।

Hridayapoorvam X Review People Loved Mohanlal Malavika Mohanan Romantic Family Drama Says Lovely Storyline

विस्तार

फैंस का इंतजार पूरा हुआ। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म नई फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो दर्शक इसे देखने भी पहुंच रहे हैं। अब जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोग एक्स पर क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ऐसे ही बनने चाहिए ड्रामा
एक्स पर अधिकांश लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद कहा कि अच्छी तरह से लिखी गई कहानी। नाटकीय और घिसी-पिटी नहीं लगती है। ड्रामा ऐसे ही बनाना चाहिए। यूजर ने एक्टिंग से लेकर फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ की।

फर्स्ट हाफ है बेहतर
कई दर्शकों ने फिल्म के पहले हाफ की ज्यादा तारीफ की और इसे बेहतर बताया। लोगों का मानना है कि फिल्म एक सेकंड को भी आपको बोर नहीं होने देगी। तो वहीं कई यूजर्स ने फिल्म में मोहनलाल के अभिनय की जमकर तारीफ की है।

फैंस को पसंद आई संगीत प्रताप और मोहनलाल की जोड़ी
दर्शकों को फिल्म में संगीत प्रताप और मोहनलाल की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। दर्शकों को इस जोड़ी में कॉमेडी और एक्टिंग दोनों अच्छी लग रही है।

दर्शकों को पसंद आई फिल्म की कहानी
एक यूजर ने कहा कि बहुत ही सरल कहानी, अच्छे कॉमेडी सीन से  भरपूर स्क्रिप्ट और अच्छी कास्टिंग। फिल्म पूरी फैमिली एंटरटेनर है। लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है और इसीलिए फिल्म को देखने के लिए रिकमंड कर रहे हैं।

सत्यन अंतिकाद और मोहनलाल की जोड़ी 10 साल बाद आई साथ
‘हृदयपूर्वम’ एक प्यारी प्रेम कहानी है, जिसे एक फैमिली ड्रामा बताया जा रहा है। फिल्म में मोहनलाल और मालविका मोहनन प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में सिद्दीकी, लालू एलेक्स, संगीत प्रताप, संगीता, निशान, बाबूराज, और जनार्दन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। इस फिल्म को सत्यन अंतिकाद ने डायरेक्ट किया है। मोहनलाल और सत्यन अंतिकाद की जोड़ी 10 साल बाद एकसाथ आई है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA