सार
The Kochi Kidnapping Case: साउथ की अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन की गिरफ्तारी पर फिलहाल केरल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने इसके पीछे ओणम की छुट्टियों को वजह बताया है।

विस्तार
अपहरण और मारपीट के आरोपों का सामना कर रहीं साउथ अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन को फिलहाल केरल हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने अभिनेत्री की गिरफ्तारी पर फिलहाल ओणम की छुट्टियों तक रोक लगा दी है। अभिनेत्री पर एक आईटी कर्मचारी के अपहरण और पिटाई के आरोप लगे हैं। कोर्ट ओणम की छुट्टियों के बाद अभिनेत्री की अग्रिम जमानत याचिका पर विस्तृत सुनवाई करेगा।
पुलिस ने अभिनेत्री और उनके तीन साथियों पर दर्ज किया केस
एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस ने अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन और उनके तीन साथियों के खिलाफ आईटी कर्मचारी के अपहरण और मारपीट मामले में केस दर्ज किया है। अलुवा के रहने वाले पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ कोच्चि के एक रेस्टोबार में गया था। वहां अभिनेत्री के दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख वह अपने दोस्तों के साथ तुरंत वहां से निकल गया। लेकिन इसके बाद उसका अपहरण हो गया और उसके साथ मारपीट भी की गई।