Palwal News: गुदराना में चार एकड़ की अवैध कॉलोनी ध्वस्त

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

ग्रेटर नोएडा की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 150 करोड़ कीमत की जमीन कराई  गई खाली - Greater Noida Authority Bulldozers illegal colonies vacated land  150 crores lcla - AajTak

400 मीटर की सड़क व डीलर का ऑफिस धराशायी

होडल। नेशनल हाईवे पर स्थित गांव गुदराना, औरंगाबाद, मित्रोल, खटैला सराय में जिला नगर योजनाकार की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ खेती योग्य भूमि पर हो रही प्लॉटिंग व अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर उन्हें धराशायी कर दिया। बुधवार को टीम ने गांव गुदराना में अवैध रूप से बसाई गई 4 एकड़ में अवैध कॉलोनी को तोड़कर 400 मीटर सड़क, चहारदीवारी, मार्ग व डीलर का ऑफिस धराशायी कर दिया। वहीं, गांव मित्रोल में चार एकड़ भूमि पर बनी डेढ़ दर्जन से अधिक डीपीसी, 500 मीटर सड़क मार्ग व चहारदीवारी को भी तोड़ा गया। गांव खटैला सराय में तीन एकड़ भूमि पर चलाया पीला पंजा।

जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में पैसे का निवेश न करें। अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले लोग प्लॉटिंग करने से पहले विभाग से कोई मंजूरी तक नहीं लेते। पैसों के लालच में हरित भू-भाग को कंक्रीट के शहरों में तब्दील किया जा रहा है। तोड़फोड़ दस्ते में विभाग के जेई ओमप्रकाश राघव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई