Firozabad News: विषाक्त पदार्थ का सेवन कर महिला ने दी जान

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Girl student commits suicide after consuming poison - despite complaint,  police did not take action | छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने खाया जहर: छात्रा  ने जहर खाकर की खुदकुशी, परिजन का आरोप-

जसराना। थाना क्षेत्र के गांव बहत निवासी महिला की विषाक्त का सेवन करने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना जसराना के गांव बहत निवासी महिला का रिंकी (40) पत्नी महिपाल की बुधवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान बताया कि महिला का मायका मिर्जापुर में है। उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। चार दिए पहले ही महिला अपने मायके से आई थी। मंगलवार की शाम महिला का पति से विवाद हो गया था। महिला का पति मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया विषाक्त खाने से महिला की मौत हुई है। कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पड़ गई