Govinda-Sunita: तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा के साथ आईं सुनीता, मीडिया से पूछा- आप कंट्रोवर्सी सुनने आए हो?

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Govinda-Sunita Ahuja Celebrates Ganesh Chaturthi: बुधवार को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता साथ में मीडिया के सामने आए। इस मौके पर दोनों ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने बच्चों टीना और यश के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा।

Bollywood Actor Govinda wife Sunita Ahuja opened up about her fondness for  alcohol अकेले शराब की पूरी बोतल खत्म कर लेती हैं गोविंदा की पत्नी, बोलीं-  जैसे ही रात के 8 बजते

विस्तार

बुधवार को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता साथ में मीडिया के सामने आए। इस मौके पर दोनों ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने बच्चों टीना और यश के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा।

हम सब साथ बने रहे- गोविंदा 
गोविंदा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इससे ज्यादा खास और कुछ नहीं हो सकता। जब भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है तो परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और दुख मिट जाते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि हम सभी मिल-जुलकर शांति से जीवन बिताएं। हम सब यूं ही साथ बने रहे।’

बच्चों के लिए एक्टर ने मांगा आशीर्वाद 
इस खास मौके पर गोविंदा ने अपने बच्चों टीना और यश का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं खासतौर पर आपका आशीर्वाद यश और टीना के लिए चाहता हूं। आप सभी उनका साथ दें और उन्हें सहारा दें। मैं भगवान गणेश से उनकी सफलता की कामना करता हूं। आपका प्यार और आशीर्वाद उनके नाम को मुझसे भी ऊंचा उठाए और लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना किसी बाहरी सहारे के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर गए।’

तलाक के रूमर्स पर नहीं दिया जवाब
इस दौरान सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन उनसे जब उनके तलाक के रूमर्स के बारे में पूछा गया तो दोनों में से किसी ने बात नहीं की। जब गोविंदा और सुनीता से कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा, ‘आप लोग यहां कॉन्ट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने के लिए आए हैं।’
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई