Shahdol: नशे के धंधे पर निगरानी या मिलीभगत? गांजा केस में पुलिस पर लेन-देन का आरोप, एसपी ने बिठाई जांच

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शहडोल – जिले के जयसिंहनगर थाना पुलिस एक बार फिर विवादों में है। हाल ही में एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के बीच पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है। आरोप है कि पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए व्यक्तियों से पैसे की मांग की थी।

संभागीय प्रभारी अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा शहडोल संभाग की प्रथम समीक्षा  बैठक – Shahdol Police

6 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दो दिन पहले पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 किलो गांजा बरामद कर नारायण शुक्ला और सुभेलाल साहू को गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। लेकिन गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की पत्नी और मां ने एसपी शहडोल से मुलाकात कर गंभीर आरोप लगाए कि पुलिस ने उनसे पैसे लेने के बावजूद झूठे केस में फंसा दिया।

वायरल ऑडियो में चौंकाने वाले दावे

वायरल हुई ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर बातचीत के दौरान यह जिक्र किया गया कि जब्त किए गए 13 किलो गांजे की मात्रा को कम दिखाने के लिए रकम ट्रांसफर की गई है। इसमें यह भी कहा गया कि पुलिस ने बड़ा केस बनाकर जमानत की संभावना खत्म कर दी।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

एसपी शहडोल, रामजी श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि उन्हें आरोपियों की परिजनों से लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जाएगी और वायरल ऑडियो की भी सत्यता की जांच होगी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ किया है कि पुलिस पर लगे आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से होगी और जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई