Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को अपने बचपन की वही यादें ताजा कर दीं। इस वीडियो में एक लड़की अपनी ही दुकान में बैठकर तरह-तरह के स्नैक्स खाती नजर आ रही है।

बचपन की यादें हमेशा बहुत खास होती हैं। जब हम छोटे थे, तो हमारे मन में कई तरह के सपने आते थे। उन्हीं में से एक सपना अक्सर बच्चों का यह भी होता था कि काश हमारी भी कोई किराने की दुकान होती। हम सोचते थे कि अगर हमारी अपनी दुकान होती तो हम अपनी पसंद की सारी चीजें खा-पी सकते, कभी किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। आपको भी याद होगा कि जब हम बचपन में मोहल्ले की दुकानों पर जाते थे तो वहां रखी चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम देखकर मन ललचा जाता था। लेकिन अक्सर जेब में पैसे नहीं होते थे, और मजबूरी में सिर्फ देखते रह जाते थे। तब दिल से यही ख्याल आता था कि काश हमारी खुद की दुकान होती, तो हम मन भरकर खाते और किसी से पूछना भी न पड़ता। हालांकि हममें से ज्यादातर लोगों का ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को अपने बचपन की वही यादें ताजा कर दीं। इस वीडियो में एक लड़की अपनी ही दुकान में बैठकर तरह-तरह के स्नैक्स खाती नजर आ रही है। लड़की चिप्स, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक्स, जेली कैंडी, लस्सी और आइसक्रीम जैसे मजेदार आइटम खा रही है और चेहरे पर उसकी खुशी साफ झलक रही है। देखने से लगता है जैसे वह अपनी ही दुकान की मालकिन हो और बिना किसी झिझक के जो चाहे खा सकती है।
असल में यह लड़की अपने माता-पिता की किराना दुकान में बैठी थी और वहीं से यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arpita_balodi नाम की यूजर ने शेयर किया है। खास बात यह है कि इस छोटे से वीडियो पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया है, “मेरे बचपन का सपना।” वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो हमारे बचपन का सपना जी रही है।” दूसरे ने मजाक में कहा, “चलो किसी का तो सपना पूरा हुआ।” वहीं एक शख्स ने हंसते हुए लिखा, “जिस स्पीड से आप खा रही हो, दुकान का सारा सामान तो आप ही खत्म कर दोगी।” एक और यूजर ने चुटकी ली, “पापा बोलेंगे दुकान में प्रॉफिट क्यों नहीं हो रहा?”