MP News:’वादा टूटा, विश्वास टूटा…’, शादी का झांसा देकर किया शोषण, पुलिस ने शुरू की जांच

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

भोपाल, मध्य प्रदेश – अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक तुशांक मेहरा, अशोका गार्डन निवासी है, जिसकी पीड़िता से दोस्ती करीब दो साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।

jaipur relative rape case livein girl exploitation shastri nagar complaint  जयपुर में रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप: लिव-इन में  रखकर किया शोषण, Jaipur Hindi News - Hindustan

📍 घटना का विवरण:

  • पीड़िता छोला मंदिर क्षेत्र की निवासी है और मंडीदीप की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है।
  • सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद दोनों की मुलाकातें शुरू हुईं।
  • आरोपी ने युवती को घुमाने के बहाने अयोध्या नगर स्थित एक होटल में बुलाया और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए
  • करीब डेढ़ साल तक आरोपी ने इसी तरह युवती का शोषण किया।
  • जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई:

  • पीड़िता ने अयोध्या नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई