UP: मथुरा ने पुलिस गजब कर डाला…बीमार जीजा से मिलने आया था युवक, पुलिसकर्मियों ने उसे ही फंसा दिया

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बीमार जीजा को देखने आया युवक पुलिस की करतूत से मुसीबत में पड़ गया। दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में पुलिस ने उसे आरोपी बना दिया।

Railway Employee Killed In Mathura Dead Body Found Outside House - Amar  Ujala Hindi News Live - Mathura Murder:मथुरा में रेलवे कर्मचारी की बेरहमी  से हत्या, घर से बाहर ऐसे हाल में

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के गांव नगला बैसला में भाइयों के विवाद में पुलिस ने एक भाई के साले को आरोपी बना दिया। जबकि वह अपने बीमार जीजा से मिलने आया था।

गांव नगला बैसला निवासी जगदीश, सतीश व देवेंद्र सगे भाई हैं। इनके पिता मानसिंह बड़े पुत्र जगदीश के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले भाइयों के मध्य पारिवारिक बंटवारा हुआ था। इसमें घर में लगी समर सतीश के हिस्से में आई थी। पारिवारिक बंटवारे के बाद भाइयों में मतभेद चल रहे थे। सोमवार रात समर को लेकर विवाद हुआ। आरोप है इसमें देवेंद्र ने अपनी भाभी (सतीश की पत्नी) को पीट दिया।

उस समय सतीश घर पर नहीं था। जब वह घर आया और मामले की जानकारी हुई तो उसने देवेंद्र को पीट दिया। मामले में सतीश व देवेंद्र दोनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने देवेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार रात ही सतीश व देवेंद्र को हिरासत में ले लिया पर मंगलवार तक उनका चालान नहीं किया।

देवेंद्र द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में सतीश, जगदीश, उनके पिता मान सिंह व जगदीश के साले नगला पोलुआ निवासी सरनाम को भी आरोपी बना दिया, जबकि दावा है कि सरनाम का झगड़े से कोई लेना देना नहीं है, वह अपने बीमार जीजा से मिलने आया हुआ था।

सबसे ज्यादा पड़ गई