शिवपुरी नगर पालिका में 16 लाख की राशि के गबन के 3 आरोपियो में से 2 गिरफ्तार और 1 अरोपी अभी भी फरार

शिवपुरी नगर पालिका में 16 लाख की राशि के गबन के 3 आरोपियो में से 2 गिरफ्तार और 1 अरोपी अभी भी फरार
शिवपुरी नगर पालिका में 16 लाख की राशि के गबन के 3 आरोपियो में से 2 गिरफ्तार और 1 अरोपी अभी भी फरार

सब इंजीनियर जितेंद्र परिहार तथा सहायक यंत्री सतीश निगम को कोतवाली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर हिल स्टेशन से गिरफ़्तार किया।वही एक अन्य आरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा अभी फरार है और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में लगी हुई है।
पटवारी आर.पी.लोधी की शिकायत पर पुलिस ने एफ आई आर लिखी।जिसे एसडीएम कार्यालय से मिले जांच प्रतिवेदन के आधार पर नगर पालिका में निर्माण कार्य के लिए मुरम कट्टल जीरो डस्ट के भुगतान के नाम पर 16 लाख 13 हजार 906 रुपए का गबन किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी एस.पी. अमन सिंह राठौड़ ने टीम बनाकर अरोपियो को जल्दी पकड़ने का आदेश दिया .तथा पुलिस टीम ने तत्काल महाराष्ट्र तथा हिमाचल प्रदेश में अरोपियो कि गिरफ़्तारी के लिए दविश दी.जिसके चलते 2 अरोपी पकड़ लिए गए।
वही अरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा की गिरफ़्तारी के लिए ग्वालियर तथा आस-पास के क्षेत्र में पुलिस दविश दे रही है। गौरतलब है ठेकेदार अर्पित शर्मा के ख़िलाफ़ पूर्व में भी पानी टैंकर चोरी का मामला चल रहा है.
शिवपुरी पुलिस ने फरार आरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा को 10000 का इनामी घोषित कर दिया है।नाम पता बतानेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
संभावना है कि गबन के मामले में नगरपालिका शिवपुरी के कुछ अन्य कर्मचारियों के नाम भी सामने आए।
ये तो निश्चित है कि वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण के बिना किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार संभव नहीं है।

शिवपुरी से दिनेश भार्गव ‘हिमांक’ की रिपोर्ट।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *