Shahid-Mira Daughter B’day: 9 साल की हुईं शाहिद कपूर की लाडली मिशा, मीरा ने शेयर कीं बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Shahid Kapoor Daughter Misha B’day: अभिनेता शाहिद कपूर की बिटिया मिशा कपूर नौ साल की हो गई हैं। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने बिटिया के जन्मदिन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Shahid Kapoor and Mira Rajput daughter Misha turns 8 actors wife wishes  like this | 8 साल की हुई शाहिद-मीरा की राजकुमारी मीशा, एक्टर की वाइफ ने यूं  बनाया बेटी के बर्थडे

विस्तार

अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेबी गर्ल मिशा आज 26 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वे नौ साल की हो गई हैं। परिवार में सेलिब्रेशन हो रहा है। खास अंदाज में सजावट की गई है। मिशा की मम्मी मीरा राजपूत ने बिटिया के जन्मदिन पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

मीरा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘खूब ऊंची उड़ान भरो’
मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बेटी मिशा की प्यारी सी फोटो पोस्ट की है, जिसमें बेबी गर्ल नेचर के बीच पोज देती दिख रही हैं। मीरा ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘हमारी सनशाइन स्वीटहार्ट नौ साल की हो गई हैं। जन्मदिन मुबारक हो। अब मेरी बेबी गर्ल बड़ी हो गई है। खूब ऊंची उड़ान भरो मेरी बिटिया’।
Shahid Kapoor daughter Misha is turns 9 Mother Mira Rajput shares birthday celebration Glimpse
खास सजावट के साथ किया सेलिब्रेशन
मीरा राजपूत ने सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें बर्थडे के लिए की गई डेकोरेशन की झलकियां नजर आ रही हैं। बैलून पर मिशा के लिए बर्थडे विश लिखी हैं। मिशा के बर्थडे पर सेलेब्स ने भी बधाई दी हैं। नेहा धूपिया, अनन्या पांडे ने मिशा के लिए स्वीट विश दी हैं। इसके अलावा फैंस भी बेबी गर्ल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
2015 में हुई थी मीरा-शाहिद की शादी
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी साल 2015 में हुई। 26 अगस्त 2016 को कपल ने बेटी मिशा के रूप में पहली संतान का स्वागत किया। उनके एक बेटा जैन है। शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे, जिसका अभी टाइटल तय नहीं है। यह इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई