मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर महिला से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है। आरोपी 63 वर्षीय मुश्ताक अली ने आगरा की महिला को बेटे की गारंटी देने का झांसा दिया और फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाए।
कैसे हुआ मामला?
जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त को आगरा के लोहामंडी निवासी महिला संतान सुख पाने की चाह में मथुरा आई थी। मोहल्ला वतनदार निवासी तांत्रिक मुश्ताक अली ने महिला को इलाज का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया। वहां कमरे में बंद कर उसने दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसके पति और ननद की हत्या करवा देगा।
घटना के बाद महिला ने घर जाकर पति को पूरी बात बताई। इसके बाद 23 अगस्त को परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर तांत्रिक की तलाश शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। भागने की फिराक में लगा तांत्रिक अंततः अपने ही घर में छिपा मिला। सोमवार सुबह लगभग सवा 5 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी में कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपक नागर, उपनिरीक्षक अंकित कुमार, आरक्षी राधास्वामी और राजीव कुमार शामिल रहे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
तांत्रिक का पक्ष
गिरफ्तारी के बाद मुश्ताक अली ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया। उसका कहना है कि महिला ने उससे दो लाख रुपये की मांग की थी। रकम नहीं देने पर झूठे केस में फंसाया गया। डर की वजह से वह घर छोड़कर भागा था।
आगे की जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी ऐसे मामलों में लिप्त रहा है या नहीं।