Bihar Police : 5 लाख मांगी थी रंगदारी नहीं, डेढ़ लाख ही दिया तो मार डाला; बुकसेलर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में चर्चित किताब दुकानदार शत्रुध्न साह हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) ने 22 अगस्त को बड़ी सफलता हासिल करते हुए वार्ड नंबर 13 निवासी दो अपराधियों – लक्ष्मी नारायण और सोनू झा – को धर दबोचा।5 लाख दो नहीं तो मार दूंगा गोली', रंगदारी के लिए बदमाशों ने दुकान पर की  ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं।

एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुछ दिन पहले शत्रुध्न साह अपनी दुकान बंद कर लोहड़ा गांव लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी। घटना के बाद शिवम कुमार के नेतृत्व में SIT बनाई गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर छापेमारी की।

पूछताछ में आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उनके गिरोह ने मृतक से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। शत्रुध्न साह ने डेढ़ लाख रुपये दे भी दिए थे, लेकिन बाकी रकम नहीं मिलने पर उनकी हत्या की साजिश रची गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड अब भी फरार है। एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के साथ पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा।

इस खुलासे के बाद इलाके में दहशत का माहौल जरूर है, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई