Tanya Mittal: ‘मुझे बॉस कहकर बुलाओ..’, ‘BB19’ में तान्या मित्तल ने दिए तीन अटपटे बयान, यूजर्स ने लगाई क्लास

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Tanya Mittal Trolled: ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अब अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में एपिसोड में की उनकी टिप्पणियों के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

Bigg Boss 19's Tanya Mittal annoys internet, wants everyone at home to call  her boss: 'Total pick me behaviour' - Hindustan Times

विस्तार

रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से अपने ड्रामे और विवादों के लिए मशहूर रहा है। 19वें सीजन की शुरुआत भी ठीक वैसी ही हुई, जैसी दर्शक उम्मीद करते हैं- पहले ही दिन झगड़े, तकरार और अटपटे बयानों की गूंज। मगर इस बार जिस कंटेस्टेंट ने अपने अजीबों गरीब बयानों से सबसे ज्यादा अब तक ध्यान खींचा है, वो हैं इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल।

सिक्योरिटी को लेकर तान्या ने किया शो ऑफ
तान्या ने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में अपनी सिक्योरिटी को लेकर भी दावे किए। उन्होंने बताया कि वह चार पीएसओ और दो गाड़ियों के काफिले के साथ चलती हैं। हालांकि उन्हें अभी तक कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने कहा कि सुरक्षा रखना उनकी आदत और शौक दोनों है। इतना ही नहीं, वह शो में पूरे नौ सूटकेस लेकर पहुंचीं, ताकि उनकी आलीशान लाइफस्टाइल पर कोई समझौता न हो।
तान्या का नार्सिसिस्ट कमेंट
इतना ही नहीं, प्रणित मोरे के साथ बातचीत में तान्या ने तर्क दिया कि उन्होंने बिना अपनी संस्कृति छोड़े और बिना ग्लैमरस इमेज के यहां तक सफर तय किया है। उनका कहना है कि जहां बाकी अभिनेत्रियों को अपनी पहचान और कपड़ों से समझौता करना पड़ता है, वहीं उन्होंने साड़ी पहनकर ही बिग बॉस जैसे प्लैटफॉर्म में हिस्सा लिया। इसे वह अपनी उपलब्धि मानती हैं।
तान्या बोलीं- मुझे बॉस कहकर बुलाओ
घर में एंट्री करते ही तान्या ने साफ जता दिया कि वो चाहती हैं सभी उन्हें ‘बॉस’ कहकर बुलाएं। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे मजाक में लिया तो कुछ ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस बता दिया। कई यूजर्स ने तान्या को उनके इस बर्ताव के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं किसी ने उन्हें ‘उर्वशी रौतेला 2.0’ तक कह दिया।

सोशल मीडिया पर तान्या हुईं ट्रोल
दर्शकों ने तान्या के रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा – ‘ये लड़की पूरी तरह खुद में खोई हुई है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने ताना मारा – ‘सिर्फ एक दिन हुआ और अभी से ही ये इरिटेट कर रही है’। वहीं एक और ने कहा – ‘बाकी लड़कियों को नीचा दिखाकर खुद को चमकाने की कोशिश कर रही है, बेहद परेशान करने वाला।’ किसी ने उन्हें ‘नार्सिसिस्टिक’ बताया तो किसी ने ‘डेल्यूजनल।’

Bigg Boss 19: Tanya Mittal says she did not have to leave her 'culture' for  the show, says, ...
बता दें सिर्फ कुछ ही घंटों में तान्या मित्तल बिग बॉस हाउस और इंटरनेट दोनों जगह चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गईं। उनका एटीट्यूड और बयानबाजी दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है। लेकिन इतना तय है कि इस सीज़न की सुर्खियों से उनका नाम इतनी जल्दी मिटने वाला नहीं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई