Honey Singh Mafia Teaser: हनी सिंह के गाने माफिया का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ जिसमें वो नरगिस फाखरी के साथ नजर आ रहे हैं।

विस्तार
मगंलवार को रैपर हनी सिंह की एल्बम ’51 ग्लोरियस डेज’ के टाइटल ट्रैक माफिया का टीजर रिलीज हुआ। टी-सीरीज के बैनर तले बने इस गाने के टीजर में हनी पाजी का खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में उनके साथ नरगिस फाखरी भी नजर आने वाली हैं। इसे अगले महीने 26 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये रैपर का मच अवेटेड गाना है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
