Mafia Teaser: हनी सिंह के गाने ‘माफिया’ का टीजर हुआ रिलीज, नरगिस संग रोमांस करते दिखेंगे रैपर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Honey Singh Mafia Teaser: हनी सिंह के गाने माफिया का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ जिसमें वो नरगिस फाखरी के साथ नजर आ रहे हैं।

MAFIA (Trailer) Yo Yo Honey Singh | Nargis Fakhri | 51 Glorious Days |  DeepTone Studio - YouTube

विस्तार

मगंलवार को रैपर हनी सिंह की एल्बम ’51 ग्लोरियस डेज’ के टाइटल ट्रैक माफिया का टीजर रिलीज हुआ। टी-सीरीज के बैनर तले बने इस गाने के टीजर में हनी पाजी का खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में उनके साथ नरगिस फाखरी भी नजर आने वाली हैं। इसे अगले महीने 26 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये रैपर का मच अवेटेड गाना है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

51 Glorious Days (Album): MAFIA (Teaser) - Yo Yo Honey Singh | Nargis F |  Bhushan Kumar | 26-Sept-25 - YouTube
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई