चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बैंक कॉलोनी की गली में 75 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी अफसर धर्मपाल को एक युवक ने रोककर चाकू की नोक पर लूट लिया। आरोपी करीब 5 हजार रुपये छीनकर भागने की कोशिश करने लगा।
धर्मपाल ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को दबोच लिया, लेकिन आरोपी घबराकर पंजाबी में धमकाने लगा—”बाबा, हाथ छोड़ दे वरना चाकू मार दूंगा।” इसके बाद वह बुजुर्ग का हाथ छुड़वाकर फरार हो गया। पीड़ित ने शोर भी मचाया, मगर उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था।
इस घटना ने इलाके के लोगों में डर का माहौल बना दिया है।