सार
Bollywood Actresses Pregnancy Announcement: आज सोमवार को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान बहुत ही खूबसूरत ढंग से किया। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कब-कब और किस अंदाज में अनाउंस की प्रेग्नेंसी।

विस्तार
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर किलकारी गूंजने वाली है। इस जानकारी को जोड़े ने एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा 1+1= 3। आमतौर पर फिल्मी दुनिया की अभिनेत्रियां अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बड़े ही खास और यूनिक अंदाज में फैंस के साथ साझा करती हैं। आज हम जानेंगे ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने 28 फरवरी 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल जानकारी दी थी। इस खुशखबरी को कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अनोखे तरीके से साझा किया था। इस जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें दोनों ने अपने हाथों में बच्चे के मोजे रखे हुए थे।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी के कुछ ही महीनों बाद जून 2022 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस खुशखबरी को शेयर किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा – “हमारा बेबी, जल्द आ रहा है।”