Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो ने आज से बढ़ाया किराया, एक से चार रुपये तक का इजाफा; जानिए|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज से किराया बढ़ा दिया है। किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है जबकि एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज सोमवार से मेट्रो के किराए में मामूली सी बढ़ोतरी की है। डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है।  दिल्ली मेट्रो का किराया 25 अगस्त 2025 से संशोधित हो रहा है।

एक्स पर दी जानकारी के मुताबिक, किराए में एक रुपए से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हो रही है। वहीं एयरपोर्ट लाइन पर किराए में अधिकतम 5 रुपये तक की वृद्धि हो रही है। बढ़ा हुआ किराया आज से लागू होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये (सोमवार से शनिवार) है, जबकि रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों पर अधिकतम किराया 50 रुपये है। मेट्रो कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 फीसदी तक की छूट भी मिलती है।

सामान्य दिनों का किराया

दूरी स्लैब पुराना नया किराया
0-2 किमी 10 11
2-5 किमी 20 21
5-12 किमी 30 32
12-21 किमी 40 43
21-32 किमी 50 54
32 किमी 60 64

राष्ट्रीय अवकाश और रविवार का किराया

दूरी स्लैब पुराना नया किराया
0-2 किमी 10 11
2-5 किमी 10 11
5-12 किमी 20 21
12-21 किमी 30 32
21-32 किमी 40 43
32 किमी 50 54
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई