पाली थाना क्षेत्र के बरा मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध कुटिया मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखी चांदी की छत्र के साथ दान पेटी भी उठा ले गए। दान पेटी में हजारों रुपये नकद होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और दान पेटी में चढ़ावा डालते हैं। चोरी से भक्तों में आक्रोश और निराशा है।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त की कमी के कारण लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले भी पास की एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई थी। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मंदिर समिति का कहना है कि यह सिर्फ चोरी की घटना नहीं है बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने जैसा है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि चांदी का छत्र और दान पेटी जल्द बरामद किए जाएं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पाली क्षेत्र के लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं और घरों-दुकानों में अतिरिक्त इंतजाम करने लगे हैं।