बारिश का कहर: पठानकोट में चक्की खड्ड पर बना पुराना पुल ध्वस्त, रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोले गए…

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

 

पंजाब में भारी बारिश से जहां कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं वहीं पारा सामान्य से 2.7 डिग्री नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Rain havoc in Punjab schools and colleges closed in Pathankot river water entered houses in Ferozepur

पंजाब में बारिश कहर बरपाने लगी है। पठानकोट में जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे स्थित चक्की खड्ड पर पुराना बंद पड़ा पुल पानी की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया है। वहीं रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं।

वहीं पठानकोट में शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद डीसी डीसी आदित्य उप्पल ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कालेज और अन्य शिक्षक संस्थान में आज छुट्टी घोषित कर दी है। आदेश में कहा गया है कि अगर किसी भी स्कूल, कालेज, शिक्षक संस्थान में बोर्ड, यूनिवर्सिटी द्वारा कोई पेपर, प्रैक्टिकल इस दिन दिन निर्धारित किया है तो यह आदेश उस पर लागू नहीं होंगे।

वहीं बाढ़ से निपटने के लिए मान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। कैबिनेट मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों के लगातार दौरे पर हैं। भोआ में आज कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और पीड़ित परिवारों और अधिकारियों से मिल कर हालातों का जायजा लेंगे। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ तरन तारन में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वहीं मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर पट्टी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों तक राशन और पशु चारा पहुंचाएंगे।

दरिया का पानी घरों व खेतों में घुसा

सतलुज दरिया उफान के चलते बाढ़ का पानी मुठियां वाला के घरों व खेतों में घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मुठियां वाला में दरिया का पानी ऊंची सड़कें क्रास उनके घरों व खेतों में घुस गया है। ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। रात होते ही इस पानी की आवाज डरावनी हो जाती है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है। लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचने लगे हैं।

पठानकोट में बिगड़े हालात

पठानकोट में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। चक्की खड्ड समेत सभी दरिया और बरसाती नाले उफान पर हैं। हजारों एकड़ भूमि और गांव पानी में डूब चुके हैं। चक्की खड्ड पर बना अंग्रेजों के जमाने का दिल्ली-कटड़ा रेल पुल खतरे में आ गया है क्योंकि पुल नीचे कटाव इतना तेज है कि दोनों साइड से पिल्लर साफ दिखने लगे हैं। पिलरों के आगे सपोर्ट के लिए लगी रिटेनिंग वॉल बह चुकी है। रेलवे विभाग 10 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से पुल से ट्रेनें अप-डाउन करवा रहा है। वहीं पठानकोट-जालंधर, जम्मू नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। खड्ड पर बने पुल की एक साइड तेज बाहव की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है, इस वजह से उसके ऊपर से आवाजाही अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। पहाड़ों से मैदान तक हो रही तेज बारिश की वजह से रणजीत सागर डैम के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है और वह खतरे के निशान से कुछ ही नीचे है। डैम प्रशासन फ्लड गेट खोलने बारे विचार कर रहा है। पानी छोड़ने से आसपास के क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो सकते हैं।

उज्ज दरिया उफनाई, कई फुट सड़क बह गई

पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र में उज्ज दरिया और जलालिया दरिया के उफान पर होने के चलते गांव मंगवाल को जोड़ने वाली सड़क बीच से टूट गई है। इसी तरफ पठानकोट के कंडी क्षेत्र में धार कलां के निकट फर्शी खड्ड में बाढ़ आ गई है। पठानकोट के गांव कोठे मनवाल और खानपुर के बीच बहती खड्ड के पानी के तेज बहाव में दो मंजिला घर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पठानकोट में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। एयरपोर्ट को जाने वाला रास्ता जहां चक्की कटाव से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं, साथ लगती सैन्य दीवार को भी नुकसान पहुंचा है।

कभी भी खोले जा सकते हैं आरएसडी के फ्लड गेट

रंजीत सागर डैम के एक्सईन गगनदीप ने कहा कि झील का वाटर लेवल 526 तक पहुंच गया है और अभी फ्लड गेट खोलने पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक चल रही है। डैम का अधिकतर जलस्तर 527.91 है। ऐसे में डैम प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कभी भी डैम के फ्लड गेट खोले जा सकते हैं। डैम के आसपास गांव में रहते लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। बार्डर क्षेत्र का मंत्री लाल चंद ने दौरा कर स्थिति को जांचा है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला पठानकोट में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद डीसी आदित्य उप्पल ने लोगों से अपील की कि वे दरिया और नालों के नजदीक न जाए। । लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग -अलग गांव का क्लस्टर बना कर सहायता केन्द्र बनाए गए हैं।

फिरोजपुर के गांव टेंडी वाला में दरिया काट रहा मिट्टी, ग्रामीण परेशान
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव टेंडी वाला की तरफ पाकिस्तान से आ रहा सतलुज दरिया में पानी गांव की खेतों की मिट्टी काट तबाही मचा रहा है। ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें मिट्टी मुहैया कराई जाए ताकि वह प्लास्टिक के बैगों में मिट्टी डालकर दरिया के किनारे लगाए। दरिया का पानी खेतों की मिट्टी को काटकर गांव में घुस रहा है। उन्हें पाकिस्तान की तरफ से आ रहा पानी काफी नुकसान पहुंचा रहा है। यदि बांध टूटा तो हुसैनीवाला की तरफ बसे 17 गांव पानी में डूब जाएंगे।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई