UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून… इन 30 जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले चार-पांच दिनों के लिए मानसूनी बारिश धीमी पड़ेगी।

Up: Heavy Rain Warning In These 30 Districts Of The State On Monday, Record  Rainfall In Sonbhadra On Sunday - Amar Ujala Hindi News Live - Up Weather  Update:आज इन 30 जिलों

दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बाद रविवार रात शहर में तेज बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। माैसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा में भी बारिश के आसार हैं। तेज बारिश हो सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को 30 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश के संकेत हैं। 26 अगस्त से अगले चार-पांच दिनों के लिए मानसूनी बारिश धीमी पड़ेगी। माैसम विभाग ने आगरा के साथ ही फिरोजाबाद, मथुरा सहित 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगरा में रविवार दोपहर और रात में बारिश होने से माैसम में बदलाव नजर आया।

ताज को काला टीका
रविवार को धूप-छांव के बीच हजारों पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे। दूध से चमकते संगमरमरी ताजमहल के ऊपर बादलों की घटाएं मानो उसे काला टीका लगा रही हों, ताकि उसे बुरी नजर से बचाया जा सके।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई