Jhansi: युवती की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी, कई टुकड़े कर दो बोरे में भरकर फेंका गया, हाथ-पैर भी गायब

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

युवती के कटे टुकड़ों में मामूली कपड़े थे। एक बोरी में युवती के गर्दन से कमर का हिस्सा था, जबकि दूसरी में कमर से जांघ का हिस्सा था। उसके हाथ, पैर एवं सिर गायब थे।

Jhansi: Sensation due to finding the decapitated body of a girl, hands and legs also missing

टोड़ी फतेहपुर के किशोरपुरा गांव में बुधवार शाम कुएं से बोरे में बंद अर्धनग्न युवती की सिरकटी लाश बरामद हुई। लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

युवती के शरीर के कई टुकड़े करके दो बोरे में भरकर फेंका गया था। बदबू आने पर कुएं से बोरे बाहर निकाले गए। बोरे में युवती का हाथ, पैर और धड़ बरामद हुआ। जबकि उसके सिर का कोई पता नहीं चल सका। युवती की सिर कटी लाश मिलने पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।

किशोरपुरा निवासी विनोद पटेल का खेत महेबा रोड पर है। बुधवार को खेत के पास के कुएं से तेज बदबू आ रही थी। कुएं में देखने पर दो बोरियां उतराती दिखी। उसमें से बदबू आ रही थी। आसपास के ग्रामीण भी जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों बोरियों को कुएं से बाहर निकालने पर युवती के कटे अंग निकले। युवती के कटे टुकड़ों में मामूली कपड़े थे। एक बोरी में युवती के गर्दन से कमर का हिस्सा था, जबकि दूसरी में कमर से जांघ का हिस्सा था। उसके हाथ, पैर एवं सिर गायब थे। बोरियों में शव के साथ ईट-पत्थर भी भरे हुए थे ताकि शव ऊपर न आ पाए। पुलिस की ओर से तलाश अभियान चलाया गया, लेकिन बारिश की वजह से दिक्कते आई। एसपी आरए डॉ. आविद कुमार के मुताबिक शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। करीब 3 दिन पुराना हो सकता है। उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई