Disha Patani: रेड ड्रेस में दिशा पाटनी का सिजलिंग लुक, फैंस बोले- फायर है फायर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Bollywood Actress Disha Patani Sizzling Look: दिशा पाटनी का ग्लैमरस लुक और स्टाइल उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनका लुक आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। दिशा का एक और नया लुक सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Disha Patani Sizzles In A Daring Red Cut Out Dress Goes Viral On Social  Media - Amar Ujala Hindi News Live - Disha Patani:रेड ड्रेस में दिशा पाटनी  का सिजलिंग लुक, फैंस

विस्तार

दिशा पटानी ने अपना रेड कलर की बोल्ड कट-आउट ड्रेस में ग्लैमरस लुक शेयर कर फैंस की धड़कनों को और बढ़ा दिया है। दिशा का यह सिजलिंग लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। दिशा के इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर अपनी राय शेयर कर रहे हैं।
दिशा का पोस्ट
दिशा ने इंस्टाग्राम पर रेड कटआउट ड्रेस में अपना शानदार लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस लुक में दिशा ने कई सिजलिंग पोज दिए हैं। एक्ट्रेस ने इस लुक को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बिना किसी कैप्शन के अपलोड किया है।
दिशा का लुक
दिशा का यह स्कार्लेट ड्रेस लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। ड्रेस में स्मार्ट कट-आउट्स और स्टाइलिश रफल्स इसे और ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं। पतली स्ट्रैप्स और फिटेड डिजाइन उनको कर्वी लुक दे रहे हैं। दिशा ने इस लुक के साथ ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है। हल्का ब्लश और गुलाबी लिप्स, स्मोकी पलकें उनकी आंखों को और आकर्षक बनाती हैं।
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
मौनी रॉय ने लिखा, ‘बहुत सुंदर’, दिशा के फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने फायर इमोजी बनाए हैं। दिशा की बहन खुशबू पटानी ने लिखा, ‘फायर है फायर! पुष्पा नाम तो सुना होगा’, सेलेब्स के अलावा फैंस ने भी दिशा की तस्वीर पर कमेंट्स किए हैं। एक और फैन ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘शानदार’, एक और फैन ने लिखा, ‘USA 🇺🇸 : Kylie Jenner / India 🇮🇳 : Disha Patani’, एक और फैन ने लिखा, ‘सुपर सिजलिंग और सबसे हॉट।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई