Operation Sindoor: ‘PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका?’ वायुसेना प्रमुख के बयान पर कांग्रेस-RJD ने दागे सवाल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कांग्रेस और आरजेडी की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है। इस मामले में कांग्रेस ने सीधे-सीधे सवाल पूछा है कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन क्यों रोका? वहीं आरजेडी ने मामले में कहा कि समस्या सेना में नहीं, बल्कि राजनीतिक फैसले लेने वालों में है।

RJD Congress on Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh statement on Operation Sindoor

विस्तार

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के हालिया बयान पर राजनीति तेज हो गई है। एपी सिंह ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू और एक बड़ा विमान मार गिराए थे। यह पूरा मामला अब संसद और राजनीतिक गलियारों में गर्माया हुआ है, जहां विपक्ष सरकार से सीजफायर और पाकिस्तान नीति पर जवाब मांग रहा है।

‘प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका?’
वहीं वायुसेना प्रमुख के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका?… हमें याद है 1971 में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। हम सबने उनके आत्मसमर्पण और हथियार सौंपने की मशहूर तस्वीर देखी है। जब भारतीय सशस्त्र बलों का पलड़ा भारी था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कौन से वादे किए थे, कौन से फायदे लिए थे कि उन्होंने युद्ध रोक दिया?’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘भारत का चुनाव आयोग तथ्यों को न दिखाकर और भारत की जनता के सामने पारदर्शिता न लाकर अपनी ही प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है।’

आरजेडी सांसद ने पूछा- हमें किसने रोका?
मनोज झा ने कहा कि हमारी सेना पर कभी सवाल नहीं उठे हैं और न ही भविष्य में उठेंगे, क्योंकि सेना देश की है, किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं। उन्होंने कहा कि समस्या सेना में नहीं, बल्कि राजनीतिक फैसले लेने वालों में है। मनोज झा ने सवाल उठाया- ‘अगर हम इतनी तेजी और मजबूती से आगे बढ़ रहे थे, तो हमें किसने रोका? अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद यह और गंभीर मामला बन जाता है। मैंने संसद में भी यही बात रखी है और कहा है कि इस पर निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी इस पर कुछ नहीं कहना चाहते, तो संसद को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।’

‘संसद में सरकार ने क्यों नहीं दी जानकारी?’
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि एयर चीफ मार्शल का बयान खुशी की बात है और हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन उन्होंने सवाल किया- ‘ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा संसद में हुई थी, तो यह बात पहले क्यों नहीं बताई गई? अचानक अब क्यों कही जा रही है? और जब हम आगे थे, पाकिस्तानी विमानों को गिरा रहे थे, तो अचानक युद्धविराम (सीजफायर) क्यों किया गया?”
उन्होंने कहा, ‘अमित शाह ने कहा था कि हम पीओके वापस लेंगे, तो फिर उस समय क्यों नहीं लिया? यह राजनीतिक इच्छाशक्ति का सवाल है और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।’

IAF प्रमुख एपी सिंह का बयान
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। बंगलूरू में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली एस-400 ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू और एक बड़ा विमान मार गिराया। हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया है। इसमें एस-400 एक गेम-चेंजर साबित हुआ। उस प्रणाली की रेंज ने वास्तव में पाकिस्तान के विमानों को दूर रखा। पाकिस्तान के विमान हमारी वायुरक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम नहीं थे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई