Police Encounter: जगरांव में पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, दोनों तरफ से चली दनादन गोलियां, दो आरोपी दबोचे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Police Encounter: जगरांव में पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, दोनों तरफ से चली दनादन गोलियां, दो आरोपी दबोचे

लुधियाना के जगरांव में शुक्रवार सुबह पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Police encounter in Jagraon, two drug smugglers arrested

पंजाब के लुधियाना के जगरांव में मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार सुबह जगरांव के गांव गोरसिया में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नशा तस्कर सन्नी सिंह के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस टीम को देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गया जिसमें दोनों ओर से गोलियां चलीं।

सूचना मिली थी कि जगरांव के गांव गोरसिया में सन्नी सिंह अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में नशे की तस्करी की तैयारी कर रहा है। जैसे ही एएनटीएफ की टीम वहां पहुंची, आरोपियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सन्नी सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।

इस मुठभेड़ में सन्नी का साथी देविंदर सिंह व एक अन्य को गोली लगी है। देविंदर सिंह की रीढ़ की हड्डी में गोली लगने से वह गभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। वहीं, सन्नी के कुछ साथी मौके से फरार हो गए थे। जिनकी तलाश जारी है। जख्मियों का इलाज पुलिस सुरक्षा के बीच चल रहा है।

आरोपी के बाकी साथी मौके से हुए फरार 
इस दौरान मुख्य आरोपी सन्नी सिंह और उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। एनटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशा माफिया के खिलाफ पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है।

आरोपी सन्नी सिंह पर कई मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक सन्नी सिंह और उसके साथियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। पुलिस के इस साहसिक अभियान के दौरान कोई जवान हताहत नहीं हुआ। फरार आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई