Online Fraud: 300 रुपये में मोबाइल पाने के चक्कर में गंवाए 2.68 लाख रुपये, जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Online Fraud: 300 रुपये में मोबाइल पाने के चक्कर में गंवाए 2.68 लाख रुपये, जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

Online Fraud of 2.68 lakh rupees in greed of getting new mobile of 300 rupees in mau
Follow Usमऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पूनापार के अहिरौली गांव निवासी राणा प्रताप यादव की शिकायत व कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बुधवार की शाम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। 10वीं के छात्र ने 300 रुपये का नया मोबाइल पाने के चक्कर में 2.68 लाख रुपये गवां दिए।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दर्ज मुकदमे के अनुसार राणा प्रताप यादव का बेटा 10वीं का छात्र है। बीते 24 अप्रैल को इंस्टाग्राम चलाते समय विज्ञापन देखा कि 300 रुपये में एप्पल कंपनी का मोबाइल मिल रहा है।

विज्ञापन के प्रलोभन में आकर उसने दिए गए नंबर पर 300 रुपये भेज दिए। अनजान नंबर से फोन आया कि मोबाइल भेजने के लिए पार्सल का पैसा लगेगा। इस तरह धीरे- धीरे कई प्रलोभन देकर 29 अप्रैल तक 2,68,024 रुपये जालसाजों ने ले लिया।

फिर बेटे द्वारा कई दिन लगातार उस नंबर पर फोन करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कोतवाल प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई