Preeti Jhangiani: ‘किसी को भी डरने की जरूरत नहीं’, फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर बोलीं प्रीति झंगियानी

Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आखिर आज 08 अगस्त को रिलीज हो रही है। कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी यह फिल्म शुरुआत से विवादों में है। अब जब सिनेमाघरों में पहुंच रही है तो इसकी अदाकारा प्रीति झंगियानी ने प्रतिक्रिया दी है।

Preeti Jhangiani talks About on her film Udaipur Files says Nobody should be scared

शुरू से विवादों में फंसी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज शुक्रवार 08 अगस्त को रिलीज हो रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने से किया इनकार दिया है। आखिर फिल्म अब दर्शकों तक पहुंच रही है। इस फिल्म में काम कर रहीं अदाकारा प्रीति झंगियानी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोलीं प्रीति झंगियानी
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ में विजय राज, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत और मुश्ताक खान जैसे सितारे हैं। बीती रात स्क्रीनिंग में शामिल हुईं प्रीति झंगियानी ने फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। किसी को भी सच बोलने से डरना नहीं चाहिए। मेरा मानना है कि इस फिल्म में सच्चाई दिखाई गई है। इसमें इंसानी स्वभाव और हकीकत को दिखाया गया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई आपत्ति होनी चाहिए। फिल्म देखें और फिर कोई राय बनाएं’।

बीती रात रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग
कई बाधाओं का सामना करने के बाद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ को आखिरकार हरी झंडी मिली है। कन्हैया लाल हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। फिल्म से पहले कल गुरुवार रात मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी।

बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी है फिल्म
यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है। साल 2022 में टेलर कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। इसके बाद उनकी दुकान में उन्हें बेरहमी से मार दिया गया।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *