Preeti Jhangiani: ‘किसी को भी डरने की जरूरत नहीं’, फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर बोलीं प्रीति झंगियानी
Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आखिर आज 08 अगस्त को रिलीज हो रही है। कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी यह फिल्म शुरुआत से विवादों में है। अब जब सिनेमाघरों में पहुंच रही है तो इसकी अदाकारा प्रीति झंगियानी ने प्रतिक्रिया दी है।
शुरू से विवादों में फंसी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज शुक्रवार 08 अगस्त को रिलीज हो रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने से किया इनकार दिया है। आखिर फिल्म अब दर्शकों तक पहुंच रही है। इस फिल्म में काम कर रहीं अदाकारा प्रीति झंगियानी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।