Shahdol News: बंदूक की नोंक पर व्यापारी से लूट, हवाई फायर करके भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Shahdol News: बंदूक की नोंक पर व्यापारी से लूट, हवाई फायर करके भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

Shahdol News: Trader Robbed at Gunpoint, Miscreants Fire in Air and Flee, Police Launch Investigation
शहडोल। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। खनौधी बाजार कर लौट रहे व्यापारी के साथ रास्ते में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अज्ञात चार बदमाशों ने अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक से चली गोली की पांच खोखे मौके से बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गोहपारू थाना क्षेत्र के रतहर गांव के रहने वाले अनिल कुमार सोनी अपने पुत्र के साथ खनौधी बाजार कर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी मंगलवार रात तकरीबन 8 बजे वह जैसे ही मलदा गांव के पास स्थित क्रेशर के पास पहुंचे, तभी एक बिना नंबर की पल्सर बाइक में सवार चार बदमाश, जो पीड़ित की बाईक के पीछे से आ कर व्यापारी की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी।और बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए भाग गए।
पीड़ित व्यापारी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि वह गिलिट और कुछ चांदी के सामान की बिक्री के लिए बाजार करते हैं ।बाजार करने के बाद जब अनिल वापस लौट रहे थे तभी गांव के रास्ते में ही बदमाश पहुंचे। और लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जब कुछ वाहनों का मार्ग से गुजरना हुआ,तो आरोपियों ने पांच हवाई फायर भी किया, जिसे सुन राहगीर मौके पर रुके नहीं, और वहां से आगे बढ़ गए। घटना को अंजाम देते वक्त व्यापारी एवं उसके पुत्र ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास भी किया, उसी दौरान अनिल कुमार के पुत्र अमन के हाथ में भी चोट आई है। अनिल का कहना है कि बाजार में बिक्री का पैसा लगभग 9 हजार नगद आरोपी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने व्यापारी का बैग भी छीना तभी उनके पुत्र ने आरोपियों से बैग छुड़ा लिया। उसी बीच पुत्र को हाथ में चोट आई है।

व्यापारी ने बताया कि आरोपियों को ऐसा लगा कि वह सोने चांदी से भरा बैग रखे हुए हैं, जिसे वह छुड़ना चाह रहे थे, इसी दौरान मार्ग से कुछ वाहनों की आवाजाही हुई जिसे देख बदमाशों ने बंदूक से पांच हाइवे फायर कर भाग गए। घटना के बाद व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई