Chhattisgarh: तेज रफ्तार इको वैन का कहर, छह लोगों को मारी टक्कर, पांच गंभीर…चालक मौके से फरार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लटिया में नशे में धुत्त एक ड्राइवर ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने इको में सवार तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी।

speeding Eco vehicle hit five people

अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लटिया में एक तेज रफ्तार इको वाहन ने बाइक सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी और एक को मामूली सी चोट आई है। इस भीषण हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इको में सवार तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी, जो शराब के नशे में धुत पाए गए।

घटना सोमवार रात 8.30 बजे की है, जब अकलतरा के गोपियापारा निवासी तीन पुरुष और एक महिला बिलासपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान भागीरथी और शुभम (निवासी लटिया), सागर दास, कंचन दास महंत (कल्याणपुर), विनोद यादव (कोटमी सोनार)  अकलतरा से घर लौट रहे थे। जब वे घोड़ाधार मंदिर के पास पहुंचे, तभी बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इको वाहन ने तीन बाइकों पर सवार पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग सड़क पर दूर जा गिरे। पांच की हालत गंभीर बताई गई है, जिनमें एक व्यक्ति तो बोलने की स्थिति में भी नहीं था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां स्ट्रेचर तक कम पड़ गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

भीड़ का आक्रोश
दुर्घटना के बाद जब लोगों को पता चला कि इको वाहन में सवार तीनों युवक नशे में थे, तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें वाहन से बाहर निकालकर जमकर पीटा। कुछ घायलों के भी नशे में होने की बात सामने आई है। फिलहाल, इको वाहन में सवार आरोपियों की पहचान पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला अकलतरा थाने में दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं फरार चालक की पुलिस तलाश जारी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई