देवर के लिए मार डाला पति: ‘बहुत स्लो सांसें ले रहा, 3 घंटे हो गए अभी नहीं मरा…’ पत्नी-प्रेमी की चैट आई सामने

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आरोपी पत्नी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसका देवर के साथ प्रेम-प्रसंग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। पत्नी सुष्मिता के मन में पति को रास्ते से हटाने का विचार छह महीने पहले आ गया था।

Karan Dev murder case Chat between accused wife and her lover brother in law revealed

दिल्ली के उत्तम नगर में करण देव की हत्या मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। करण देव की बेवफा पत्नी सुष्मिता व प्रेमी देवर राहुल के बीच की चैट सामने आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये वारदात वाली रात तीन बजे की चैट है। प्रेमी राहुल पल-पल की जानकारी लेता रहा। आखिर में दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात भी हुई। राहुल, सुष्मिता के पास पहुंचा और दोनों ने करंट के झटके देकर करण की हत्या कर डाली।

दोनों का छह साल का बेटा
द्वारका जिला पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान ओम विहार निवासी सुष्मिता देव और राहुल देव के रूप में हुई है। करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 स्थित में रहते थे। वह निजी कंपनी में काम करते थे। उसके घर के पास ही करण के पिता कृष्ण देव, मां नीरू देव और छोटा भाई कुणाल अपने पुराने वाले घर में रहते हैं।

नंनद ने बताई उस दिन क्या हुआ था
करण की बहन नैंसी कपूर ने बताया कि रविवार सुबह सुष्मिता करण के पिता के घर पहुंची और बताया कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश है। परिजन तुरंत भागकर उसके घर पहुंचे और अचेत पड़े करण को लेकर पास के मग्गो अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी कर रही थी पोस्टमार्टम के लिए मना
बहन के मुताबिक उसके मुंह से झाग निकल रहा था। अस्पताल से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। अस्पताल पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहन ने बताया कि सुष्मिता, करण का चचेरा भाई राहुल देव और राहुल के पिता हरीश देव लगातार पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे थे। लेकिन संदिग्ध मौत होने की वजह से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

गोलियां खाने के बाद भी जब नहीं मरा करण देव तो दिया करंट
जब पति करण देव नींद की 15 ज्यादा गोलियां खिलाने के बाद नहीं मरा तो उसे करंट लगाकर मारने की तैयारी गई। आरोपी पत्नी सुष्मिता ने एक्टेंशन हैंगर से तार को पति तक लेकर आई। तार को आग से काटकर प्लास्टिक हटा दी। इसके बाद नंगे तारों को पति के हाथ पर टेप से अच्छी तरह चिपका दिया। इसके बाद तारों में करंट शुरू कर दिया।

काफी देर तक तड़पता रहा
द्वारका जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करंट से पति काफी देर तड़पता रहा, हालांकि वह नींद की गोलियों के नशे में था। इसके बाद वह करंट से इधर-उधर हिलता रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब पति करण की मौत हो गई उसके बाद ही उसने बिजली के तारों में करंट को बंद किया। इसके बाद एक्सटेंशन हैंगर को पीछे कर रख दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेप की बात आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके चचेरे देवर के साथ के हुई चैटिंग में भी आई है।

बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी देव ने हत्या को हादसा साबित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक चैट से दोनों की साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिर पुलिस ने करण देव की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल देव को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में दोनों (देवर-भाभी) के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग से भी पर्दा उठ गया।

दो महीने पहले हत्या की साजिश रची थी
पश्चिमी परिक्षेत्र के संयुक्त आयुक्त जतिन नरवाल ने बताया के आरोपी पत्नी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसका देवर के साथ प्रेम-प्रसंग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। पत्नी सुष्मिता के मन में पति को रास्ते से हटाने का विचार छह महीने पहले आ गया था। उसने और उसके प्रेमी देवर ने दो महीने पहले पति करण देव की हत्या की साजिश रच ली थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई