Pakistani Actress Humaira Asghar Last Message: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैर असगर का शव कुछ दिन पहले सड़ने की हालत में कराची के अपार्टमेंट मिला। हाल ही में हुमैरा के व्हाट्सएप मैसेज सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार हुमैरा ने मरने से कुछ घंटे पहले 10 लोगों को एक जैसा मैसेज भेजा था, जिसमें उनका भाई भी शामिल था। क्या लिखा था हुमैरा ने उस मैसेज में?

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर सामने आई। पुलिस के अनुसार इस एक्ट्रेस की मौत कई महीनों पहले हो चुकी थी। शव सड़ने की हालत तक पहुंच चुका था। अब हुमैरा के व्हाट्सएप मैसेज सामने आए हैं, मरने से पहले इस एक्ट्रेस ने 10 लोगों को एक ही मैसेज था। मगर किसी ने भी जवाब नहीं दिया। जानिए, उस मैसेज में वह क्या कहना चाहती थी?
Author: planetnewsindia
8006478914