भाई को दी दुश्मनों से बदतर मौत: जब तक मरा नहीं करता रहा वार… खून से लाल हुई फर्श, भाभी ने बताई आंखों देखी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दोनों भाइयों राकेश और मुकेश में काफी समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले उनकी पंचायत हुई थी। जिसमें खाली प्लाट को राकेश के हिस्से में दे दिया था। लेकिन वह इस बात से खुश नहीं था। जिस कारण वह लगातार मुकेश के साथ विवाद करता था।

Young man kept attacking his brother until his death in Land dispute

राकेश के सिर पर खून सवार था। वह बार बार कह रहा था कि आज उसे मार दूंगा। उसने मुकेश पर हमला कर दिया और जब तक उसकी मौत नहीं हुई तब तक वार करता रहा। आरोपी ने 10-15 वार किए। जिससे मुकेश की मौत पर मौत हो गई। मुकेश की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुकेश की पत्नी नीलम और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई