UP News: मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, बोला- पुलिस ने मुझे दो दिन पहले उठाया… खेतों में भगाया, फिर गोली मारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Budaun Police Encounter News: बदायूं के उसहैत क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि गोली लगने से घायल बदमाश का कहना है कि पुलिस उसे दो दिन पहले ही घर से उठा ले गई थी।

Criminal arrested in encounter by police in budaun

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके खिलाफ लूट, चोरी समेत 13 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसहैत थाना पुलिस शुक्रवार रात किशनी खेड़ा गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। सीओ का कहना है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। उससे वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज 
बदमाश ने अपना नाम कदीर पुत्र शकील निवासी हरेंडी थाना उसहैत बताया। पुलिस ने बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला तो उसके खिलाफ आपराधिक 13 मुकदमे दर्ज निकले। जिसमें लूट, चोरी गैंगस्टर जैसे मामले शामिल है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाश बोला- पुलिस ने दो दिन पहले उठाया था 
जिला अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश कदीर ने बताया कि पुलिस उसे दो दिन घर से पहले उठाकर ले गई थी। दो दिन तक छिपाकर रखा। खेतों में दौड़ाया। इसके बाद उसके पैर में गोली मार दी। वहीं पुलिस का दावा है कि बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद मुठभेड़ में उसे गोली लगी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई