Raghubir Yadav Birthday: अभिनेता रघुबीर यादव यानी ‘पंचायत’ के प्रधानजी का आज 25 जून को जन्मदिन है। उनके अभिनय का कमाल तो सभी ने देखा है। वे उतने ही शानदार सिंगर भी हैं। उनके खास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से…

लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज हो गया है। इस सीरीज में प्रधानजी की भूमिका अदा करने वाले एक्टर रघुबीर यादव आज 25 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। रघुबीर यादव का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। क्या संयोग है कि इस सीरीज की शूटिंग भी मध्य प्रदेश के गांव में हुई है। रघुबीर यादव की जिंदगी में ऐसे संयोग और दिलचस्प किस्से ढेर सारे हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं
Author: planetnewsindia
8006478914