Rajkummar Rao On Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शामिल राजकुमार राव अब एक बार फिर पर्दे पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इस बार वो भारत के दिग्गज कप्तान की भूमिका को पर्दे पर निभाएंगे।

पिछले कुछ वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। कभी बायोपिक बनने न बनने को लेकर कन्फ्यूजन था तो कभी दादा की भूमिका में कौन होगा, इसको लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है और ये कंफर्म हुआ है कि सौरव गांगुली की बायोपिक बन रही है। साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि राजकुमार राव इसमें दादा यानी कि सौरव गांगुली की भूमिका में नजर आएंगे।
Author: planetnewsindia
8006478914