Who Is Vidhayak Ji From Panchayat: वेब सीरीज ‘पंचायत’ में विधायक जी का किरदार निभाने वाले पंकज झा को क्या आप जानते हैं? यहां जानिए कौन हैं पंकज झा।

लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। पिछले तीन सीजन की तरह नया सीजन भी आते ही सुर्खियों में छा गया है। हालांकि, इस सीजन को लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। लेकिन सीरीज रिलीज होते ही इसके किरदारों की फिर से चर्चा शुरू हो गई। प्रधान जी, भूषण, रिंकी और सचिव जी के बीच अगर किसी किरदार की चर्चा हो रही है तो वो हैं पंचायत के विधायक जी। चौथे सीजन में विधायक जी के किरदार को और भी अधिक लाइमलाइट मिली है। किरदार की काफी तारीफ भी हो रही है। लेकिन क्या आप विधायक जी का किरदार निभाने वाले अभिनेता को जानते हैं? विधायक जी का किरदार निभाया है अभिनेता पंकज झा ने। जानते हैं कौन हैं पंकज झा और पंचायत के अलावा अन्य किन फिल्मों में आए हैं नजर।
Author: planetnewsindia
8006478914