करकेली क्षेत्र में करंट लगने से आदिवासी मजदूर की दर्दनाक मौत

Picture of SAURABH TIWARI

SAURABH TIWARI

SHARE:

गांव में मचा दहशत का माहौल

नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेली के समीप बन्ना नाला के पास करंट लगने से एक आदिवासी मजदूर के मौत की खबर है।यह दुखद घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक मजदूर स्थानीय किसी मकान के पीछे स्थित बाड़ी में कार्य कर रहा था, इसी दौरान वह बाड़ी में बिछाए गए बिजली के करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना तीव्र था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के वक्त एक अन्य मजदूर भी वहां मौजूद था, लेकिन संयोगवश वह कुछ दूरी पर होने के कारण हादसे से बाल-बाल बच गया।घटना की सूचना मिलते ही
नौरोज़ाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच एवं पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि करंट जानबूझकर लगाया गया था या यह लापरवाही का नतीजा है।मृतक की पहचान संतराम पिता रामप्रसाद बैगा निवासी करही टोला करकेली के रूप में होना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

SAURABH TIWARI
Author: SAURABH TIWARI

सत्यमेव जयते ,वंदे मातरम(जिला ब्यूरो चीफ)