Tom Cruise: 24 वर्षों बाद एक साथ नजर आए टॉम क्रूज और ब्रैड पिट, यूजर्स बोले- ‘क्या दोनों फिल्म करने वाले हैं?’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Tom Cruise At F1 Priemere: हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की आगामी फिल्म ‘एफ 1’ का प्रीमियर लंदन में हुआ। इस दौरान उनकी मुलाकात टॉम क्रूज से हुई, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

Tom cruise meets with brad pitt after 24 years during F1 movie premiere

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने लंदन में ब्रैड पिट की आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘एफ1’ के प्रीमियर में भाग लेकर सभी को चौंका दिया। कहा जा रहा है कि दोनों 24 साल बाद एक साथ नजर आ रहे हैं, इसकी तस्वीरें टॉम क्रूज ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन्हें साथ में देख नेटिजंस भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई