Varanasi News: दो लोगों की मौत से कोहराम, सड़क हादसे में महिला की गई जान, पोखरे में मिला शख्स का शव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जिले के दो इलाकों में दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। पहला हादसा उमरहां पेट्रोल पंप के पास हुआ। सड़क पार कर रही महिला की वाहन की चपेट में आने की मौत हुई। वहीं भास्करा तालाब केशरीपुर में पोखरे में एक शख्स का शव मिला।

woman died in road accident and dead body of man found in pond in Varanasi

उमरहां बाजार में मंगलवार को सवा 8 बजे वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर घर से सामान लेने गई तोफापुर गांव की महिला पैदल ही सड़क पार कर रही थी। इस दौरान चौबेपुर से वाराणसी जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

मृतका की पहचान दुर्गावती देवी पत्नी चंद्रेश राम के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का पति मजदूरी करता है। उसे एक लड़का मनीष राम व तीन बेटीयां हैं। जिसमें दो शादीशुदा हैं। परिवार में घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से वाहन की तलाश की जा रही है।

पोखरे में मिला शख्स का शव
रोहनिया के भास्करा तालाब केशरीपुर में पोखरे में एक शख्स का शव मिला। सुबह टहलने पहुंचे लोगों शव देखा तो हैरान रह गए। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखरे से शव बाहर निकलवाया और पहचान करवाने में जुट गई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914