डिण्डौरी जिले के समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षक स्कूल में ज्वाइनिंग न होने के कारण परेशानियों से अवगत कराने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

Picture of SAURABH TIWARI

SAURABH TIWARI

SHARE:

जिला शिक्षा अधिकारी रत्ती सिंह सिंद्राम को सौंपा ज्ञापन

 

डिण्डौरी। जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित व्यावसायिक विषय के व्यावसायिक प्रशिक्षकों को आज दिनांक तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई जिसके चलते व्यावसायिक प्रशिक्षक/शिक्षक रोड पर आने के लिए विवश हो गए हैं। व्यवसायिक शिक्षकों ने डिण्डौरी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीईओ रत्ती सिंह सिंद्राम को ज्ञापन सौंपा। व्यावसायिक शिक्षकों का कहना है कि

विद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षक/शिक्षक के न होने से विद्यालयीन गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।

जैसे व्यावसायिक विषय में छात्रों के नामांकन में कमी।

बच्चों की सही से काउंसलिंग न हो पाना।

बच्चों के व्यावसायिक विषयक के चुनाव में दिक्कत आना।

इसके अलावा व्यावसायिक प्रशिक्षक/शिक्षक बेराजगार को कगार में खड़ा हो गया है जिसके चलते व्यावसायिक प्रशिक्षक मानसिक तनाव, पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति न कर पाना जैसी अनेकों समस्याओं से जूझता नजर आया।

जबकि अन्य कुछ स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षकों की ज्वाइनिंग एवं उपस्थिति करा ली गई है।

जिसमें सिर्फ VTP : सेन्टम/अपग्रेड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक प्रशिक्षक बाहर है।

ओर इनकी स्कूलों में ज्वाइनिंग एवं उपस्थिति का कुछ क्लियर बात भी नहीं की गई है।

समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों का कहना है कि जल्द से जल्द ज्वाइनिंग एवं उपस्थिति कराई जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान NVETA जिला अध्यक्ष सुमित नागेश, आंचल वाष्पे, उज्जवला शिवहरे, खुशबू साहू, हुकुम सिंह ठाकुर, बलराम सिंह राजपूत, विजयकांत नंदेहा, प्रियांशा बनवासी, गगन विषयन,ओम प्रकाश, देवेंद्र कुमार साहू एवं आईटी सहित सभी ट्रेड के समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षक मौजूद रहे।

SAURABH TIWARI
Author: SAURABH TIWARI

सत्यमेव जयते ,वंदे मातरम(जिला ब्यूरो चीफ)

सबसे ज्यादा पड़ गई