Murder In Shamli: कैराना के मामौर गांव में किसान की गोली मारकर हत्या, दो घायल; खेत में जा रहा था देवेंद्र

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कैराना के मामौर गांव में सोमवार सुबह खेत जाते वक्त हरियाणा निवासी किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

Murder In Shamli: Farmer Shot Dead in Mamour Village Over Land Dispute, Two Injured in Kairana

शामली जनपद के कैराना थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह मामौर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत पर जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक हरियाणा के पानीपत जिले के थाना सनौली स्थित गांव कुराड़ का निवासी था। वारदात में दो अन्य व्यक्ति इस्लाम और सौभान घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, देवेंद्र(50) मामौर के जंगल में 50 बीघा जमीन का मालिक था और 90 बीघा जमीन ठेके पर लेकर खेती कर रहा था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने साथी के साथ खेत जा रहा था, तभी गांव के ही दूसरे समुदाय के दो सगे भाइयों से कहासुनी हो गई।

बहस इतनी बढ़ी कि आरोपियों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर देवेंद्र को गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पानीपत अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हमले में घायल इस्लाम और सौभान को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो साल पूर्व कार खरीद को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई