Pune Bridge Collapse: ‘पुल पर बहुत भीड़ थी, वाहनों के कारण जाम हो गई सड़क’, पीड़ितों ने बताई पुणे हादसे की वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महाराष्ट्र में बीते दिन बड़ा हादसा हुआ। यहां पुणे के मावल तहसील में इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल ढह गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।

Pune Bridge collapse incident on the Indrayani River: victims told the reason Know all about it
महाराष्ट्र में पुणे के मावल तहसील में रविवार दोपहर को इंद्रायणी नदी पर बना 32 साल पुराना लोहे का पैदल पुल ढह गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए गए। पुल को पहले से ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह पर्यटकों की भीड़ को बताया गया। उन्होंने मौके पर लगे चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज किया। इस वजह से पुल पर भीड़ बढ़ी और वह धराशायी हो गया।
Pune Bridge collapse incident on the Indrayani River: victims told the reason Know all about it
घटना में घायल हुए लोगों में से एक ने बताया कि पुल पर बहुत भीड़ थी। दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के कारण सड़क जाम हो गई थी। भीड़ एक जगह पर इकट्ठी हो गई और पुल गिर गया। पुल के बीच में खड़े लोग बह गए। हम पत्थरों पर गिर गए और घायल हो गए।
Pune Bridge collapse incident on the Indrayani River: victims told the reason Know all about it
घायल हुए लोगों में से एक सुनील कुमार ने बताया, ‘जब मैं पुल पर था, तो मुझे लगा कि यह हिल रहा है, और जब तक मैं अपनी बहन को यह बात बता पाता, पुल गिर गया। मुझे फ्रैक्चर हो गया है। हमें यहां अच्छा इलाज मिल रहा है।’
Pune Bridge collapse incident on the Indrayani River: victims told the reason Know all about it
इंद्रायणी नदी पर पुल गिरने की घटना में घायल हुए लोगों में से एक बादल ने बताया, ‘घटना के 15 मिनट के भीतर ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर आ गई। मेरे पैर और पीठ में चोट आई है। यह घटना इसलिए हुई, क्योंकि बहुत सारे लोग एक जगह पर इकट्ठा हो गए थे।’
Pune Bridge collapse incident on the Indrayani River: victims told the reason Know all about it
पुल पर मौजूद थे 100 से अधिक लोग
हादसे के वक्त पुल पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। यह पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर 3:30 बजे कुंदामाला में हुआ। पिछले कुछ दिनों से यहां भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी का बहाव स्थिर है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई