Housefull 5: अभिषेक बच्चन ने शेयर किया ‘हाउसफुल 5’ का BTS Video, लिखा- ‘लाइट्स म्यूजिक मैजिक…’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Housefull 5 BTS Video: ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को आज सिनेमाघरों में पूरे पांच दिन हो चुके हैं। आज अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

abhishek bachchan shates BTS Video of Film housefull 5 Dil E Nadaan on social media says Lights Music Magic
6 जून 2025 को रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पांच दिनों के अंदर ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिससे साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं आज फिल्म के एक्टर अभिषेक बच्चन ने फिल्म का एक खास बीटीएस वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई