Planet News India

Latest News in Hindi

UP: दर्दनाक हादसा…दूल्हे के मामा की मौत, दादा की हालत गंभीर; बरात से लौटते वक्त डिवाइडर से टकराई थी बाइक

UP Accident News: भदोही जिले में बरात से लौटते वक्त दूल्हे के मामा और दादा की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां डाॅक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बुजुर्ग का इलाज शुरू हो गया था।

road accident in bhadohi youth dies old man condition critical bike collided with divider

Road Accident in Bhadohi: भदोही के कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गोपपुर में बरात से लौट रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में दूल्हे के मामा की मौत हो गई। वहीं, चचेरे दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों शादी संपन्न होने के बाद सामान आदि रखवा कर लौट रहे थे।

कोतवाली क्षेत्र के सुजातपुर निवासी कलेक्टर के बेटे संदीप की बरात गुरुवार को महराजगंज के मठिया ममहर में गई थी। शादी संपन्न होने के बाद बरात की विदाई भी हो गई। वहीं, दूल्हे के मामा मिर्जापुर के भैसा कछवा निवासी श्यामसुंदर (40) और गोपीगंज सुजातपुर निवासी जितेंद्र (45) वहीं रुक कर और शादी में मिले सामानों की लोडिंग कराने लगे।

सामानों की लोडिंग कराने के बाद दोनों बाइक से ही घर लौट रहे थे। इस बीच, हाईवे पर गोपपुर के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों में मचा कोहराम

दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से गोपीगंज सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दूल्हे के मामा श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जितेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी होते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *