Planet News India

Latest News in Hindi

Hina Khan: शादी के दूसरे ही दिन काम पर लौटीं हिना खान, कहा- अहम कार्यक्रम में शामिल होना था

Hina Khan In Korea: अभिनेत्री हिना खान शादी के एक दिन बाद ही काम पर लौटी हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने लोगों को अपनी मेहंदी दिखाई है। उनके फैंस शादी के बाद तुरंत काम पर लौटने को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Hina Khan returnes on work just a day after wedding heads at Korean Expo
अभिनेत्री हिना खान ने बीते कल ही अपने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जायसवाल से शादी की है। इसके दूसरे दिन ही वह अपने काम पर निकल गई हैं। ऐसे में उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह कभी रुकती नहीं हैं। हिना खान शादी के एक दिन बाद ही कोरियाई एक्सपो में पहुंचे हैं।
Hina Khan returnes on work just a day after wedding heads at Korean Expo
स्टाइलिश अंदाज में हिना पहुंचीं कोरिया
कोरियाई एक्सपो में जब हिना खान पहुंचीं तो उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक जैकेट पहनी थी। उनके हाथों में मेहंदी लगी थी। यहां पहुंच कर हिना खान ने कहा ‘मैंने कल शादी कर ली। मुझे आज एक अहम कार्यक्रम में शामिल होना था। मैं इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहती थी। आज मैं यहां हूं। मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’
Hina Khan returnes on work just a day after wedding heads at Korean Expo
कोरिया की पर्यटन की एंबेसडर हैं हिना
बताया जाता है कि यह प्रोग्राम हिना के लिए बहुत अहम था क्योंकि उन्हें हाल ही में कोरिया पर्यटन का एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा ‘कोरिया पर्यटन का एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। इस खूबसूरत देश की यात्रा के अनुभवों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।’
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हिना खान की नीजी और कारोबारी जिंदगी में तालमेल बनाने के लिए उनकी तारीफ की है।
Hina Khan returnes on work just a day after wedding heads at Korean Expo
हिना खान ने की शादी
आपको बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवा ने 4 जून को शादी कर ली है। उन्होंने रजिस्टर मैरिज की। अपनी शादी की खबर देते हुए हिना खान ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया… आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है।’ हिना खान की शादी पर सोहा अली खान, सोफी चौधरी और मोनालिसा के साथ कई लोगों ने मुबारकबाद दी।
Hina Khan returnes on work just a day after wedding heads at Korean Expo
हिना खान का काम
हिना खान सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेस में शामिल हैं। उन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान मिली। वह ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘नागिन 5’ में भी नजर आईं
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *